After Amitabh Bachchan and his son Abhishek Bachchan were found to be corona positive, the BMC team arrived to sanitize Amitabh Bachchan's house, Jalsa was sanitized. Has been completely sanitized. Not only Jalsa, Amitabh Bachchan's 2 more bungalow waiters are also being sanitized by the BMC team .. Currently all the three bungalows of Big B have been sealed .. Apart from this, the entire area around Jalsa is containerized. Zone has been declared
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद BMC की टीम अमिताभ बच्चन के घर सैनिटाइजेशन करने के लिए पहुंच गई है अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा को सेनिटाइज किया गया..बताया जा रहा है कि 26 कर्मचारियों ने साथ मिलकर जलसा को पूरी तरह से सेनिटाइज किया है। सिर्फ जलसा ही नहीं अमिताभ बच्चन के 2 और बंगले प्रतीक्षा-जनक को भी बीएमसी टीम की तरफ से सेनिटाइज किया जा रहा है..फिलहाल बिग बी के तीनों बंगलों को सील कर दिया गया है..इसके अलावा जलसा के आसपास का पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है
#AmitabhBachchan #AmitabhBachchanCorona